फीचर्ड मनोरंजन

दशक की सबसे फ्लाॅप फिल्मों में शामिल हुई ‘सेल्फी’, पांच दिन की कमाई देख रह जायेंगे हैरान

selfiee-movie
selfiee-movie मुंबईः बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। बीते कई सालों से उनकी एक भी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हो रही है। ऐसे में अक्षय को नए साल की अपनी पहली रिलीज ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया है। अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ ने पांच दिनों में बेहद कम कमाई की है। बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन कमाई वैसी होती नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर केवल 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया। एक बड़े स्टार की फिल्म को इतना कम रिस्पॉन्स मिलना हैरानी की बात है। ‘सेल्फी’ ने रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ बटोरे। दूसरे दिन 3.80 करोड़ और तीसरे दिन 3.90 करोड़ रुपये की कमाई की। चैथे दिन 1.3 करोड़ और पांचवें दिन 1.10 करोड़। पांच दिनों में ‘सेल्फी’ ने कुल 12.70 करोड़ बटोरे हैं। यानी पांच दिनों में यह फिल्म 20 करोड़ रुपये भी नहीं पहुंच पाई है। फिल्म में अक्षय और इमरान के साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। ये भी पढ़ें..होली से पहले महंगाई का झटका, घरेलू रसोई गैस हुआ 50... करण जौहर द्वारा निर्मित यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म, ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। तो वहीं, एक्टर इमरान हाशमी आने वाले समय में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आयेंगे। दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)