खेल

सहवाग ने की 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल की तारीफ, तो कीवी गेंदबाज ने याद दिलाया पुराना किस्सा

sahbag-patel

नई दिल्लीः भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल की प्रशंसा की है। सहवाग ने एजाज पटेल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर लिखा, 'एक पारी में सभी 10 विकेट निकालना टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल चीज है। यह दिन आपको अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। मुंबई में पैदा होकर यहीं आपने इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए आपको खूब बधाई। जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने ट्विटर पर सहवाग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में नेट गेंदबाज के रूप में सहवाग ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें पार्क के बाहर छक्के मारे थे।

ये भी पढ़ें..बोलेरो और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

एजाज ने कहा, "धन्यवाद वीरेंद्र सहवाग मुझे यह मजेदार कहानी अब भी याद है कि जब मैं नेट बॉलर के रूप में आया था तो ईडन पार्क के आउटर ओवल में आपने मुझे मैदान के बाहर छक्के मारे थे।" जिस पर सहवाग ने जवाब दिया, "वक्त की आदत है, बदलता जरूर है। आपने मुंबई में जो हासिल किया है वह इतना असाधारण है कि भारत की सीरीज जीत से ज्यादा आपके चर्चे हो रहे हैं। आपके आने वाले दिनों के लिए अधिक सफलता और शुभकामनाएं।"

https://twitter.com/virendersehwag/status/1467049036754472963?s=20

बता दें कि कीवी स्पिनर ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में पारी में चार विकेट चटकाए। हालांकि उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड को इस मैच में 372 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-0 से जीत ली। दरअसल अब तक 11 टेस्ट में एजाज ने 43 विकेट लिए हैं, जिनमें से 14 मुंबई टेस्ट के दौरान चटकाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)