नई दिल्लीः लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे जैसे ही पवेलियन लौटे लोगों ने उनकी आलोचना शुरु कर दी। दरअसल रहाणे के बल्ले से कई दिनों से रन नहीं निकल रहे थे। इसी बात को लेकर उन पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई थीं, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें..लॉर्ड्स टेस्ट : भारत की पहली पारी 364 पर ऑलआउट
राहणे ने खेली शानदार पारी-
राहणे ने बेहद मुश्किल हालात में टीम की जिम्मेदारी संभाली और 61 रनों की शानदार पारी खेली। यही नहीं राहणे ने इस मुश्किल समय में चेतेश्वर पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को वापसी करने का मौका दिया। हालांकि मोइन अली ने रहाणे की पारी का अंत कर भारत को बड़ा झटका दिया था।
उधर रहाणे की इस जबरदस्त पारी की भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जमकर तारीफ की है। सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया दौरा का जिक्र करते हुए कहा रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। कोहली पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे और फिर रहाणे ने टीम की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टीम को जीत दिलाई थी।
सहवाग ने की तारीफ-
सहवाग ने कहा, “उन्होंने वकाई शानदार पारी खेली। किस्मत भी उनके साथ थी क्योंकि 39 रनों पर उनका कैच छूट गया था। वह अपनी पारी से संतुष्ट होंगे। जाहिर सी बात है कि खुश नहीं होंगे लेकिन 61 रन बनाकर संतुष्ट होंगे। अगर वह इस अर्धशतक को शतक में तब्दील कर लेते तो वह बेहद खुश होते। मैं यह कहूंगा कि हम उनकी आमतौर पर आलोचना करते हैं। लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने मेलबर्न में शतक जमाया था वो भी तब जब उससे पहले वाले टेस्ट मैच में टीम एडिलेड में 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने फिल मेलबर्न में जीत हासिल कर वापसी की थी, सिडनी में ड्रॉ कराया और ब्रिस्बेन में सीरीज अपने नाम की। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना विदेशों में सबसे बड़ी जीत है और यह रहाणे की कप्तानी में हुआ।”
चौथे दिन भारत के 6 विकेट गिरे-
बता दें कि चौथे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक भारत अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की।
अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 154 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके छह अहम विकेट गिर गए हैं जबकि सोमवार को पूरे 90 ओवरों का खेल बचा हुआ है। ऐसे में भारत को अपनी हार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
भारत ने तीन विकेट लंच से पहले गंवाए थे। लंच के बाद चायकाल तक चेतेश्वर पुजारा (45 रन, 206 गेंद, चार चौके) और अजिंक्य रहाणे (61 रन, 146 गेंद, पांच चौके) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।पहले सत्र में आउट होने वालों में पहली पारी के शतकवीर लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) शामिल थे। पुजारा और रहाणे का विकेट तीसरे सत्र में गिरा।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)