फीचर्ड मनोरंजन

ऑलिव कलर की ड्रेस में Shehnaaz Gill की खूबसूरती देख फैंस बोले-Gorgeous Queen

shehnaaz-gill-in-olive-colour-dress

मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी चुलबुली अदाओं, बेहतरीन अदायगी और मधुर आवाज के लिए जानीं जाती हैं। शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज गिल का लुक काफी इंप्रेशिव लग रहा है। यह वीडियो आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की स्क्रीनिंग का है। दरअसल एक्टर आयुष्मान खुराना ने शहनाज गिल को चैट शो के दौरान सेट पर ही एनवाइट किया था। जिस पर दोनों ने ड्रेस को लेकर काफी हंसी-मजाक भी हुआ था।

शहनाज गिल ने आयुष्मान से पूछा था कि वह स्क्रीनिंग में हेयर किस तरह बना के आयें। इस पर हंसते हुए आयुष्मान ने कहा था कि स्ट्रेट हेयर में तो वह उनको देख चुके हैं। कर्ल हेयर उन पर सूट करेगा। इस पर शहनाज गिल ने हामी भरते हुए कहा था कि वह साॅफ्ट कर्ल हेयर करके स्क्रीनिंग में जाएगीं। शहनाज ने अपने वादे को पूरा करते हुए स्क्रीनिंग के दौरान अपने हेयर को साॅफ्ट कर्ल किया। वहीं उनकी ऑलिव कलर की ड्रेस भी उन पर काफी सूट कर रही हैं। इसके साथ ही शहनाज ने सिल्वर कलर का सैंडिल पहनीं हुई हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब की कैटरीना कैफ Shehnaaz और Vicky Kaushal की हाॅट केमिस्ट्री...

सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में वह ‘देसी वाइव्स’ से अपने चाहने वालों को मनोरंजन कर ही हैं। इसके साथ ही वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बाॅलीवुड डेब्यू करेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…