उत्तर प्रदेश फीचर्ड

योगी सरकार का बड़ा कदम, अब एक नजर में दिखेगा पूरा बनारस

banaras
वाराणसी: अब पूरे वाराणसी (Banaras) शहर को एक नजर में देखा जा सकेगा। चाहे वह वाराणसी के अर्धचंद्राकार गंगा घाट हों या प्रतिष्ठित इमारतें। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा दशाश्वमेध घाट के निकट दशाश्वमेध भवन में 3डी मूर्तिकला मानचित्र बनाया गया है। इसे एक नजर में देखकर आप वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दशाश्वमेध घाट पर वर्षों से खाली पड़ी जगह पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) को बाजार के रूप में विकसित किया है।

भटकने की जरूरत नहीं

काशी आने वाले पर्यटक दशाश्वमेध घाट जरूर जाते हैं। अब इन पर्यटकों को काशी के पर्यटन स्थल के प्रमुख और महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घाट से पहले भी योगी सरकार ने दशाश्वमेध भवन में 3-डी मूर्तिकला मानचित्र बनवाया है। जिस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट, नौसेना भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम, ऐतिहासिक बेनिया बाग और टाउन हॉल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, नमो घाट की नमस्ते मूर्ति, पुस्तकालय, ट्रॉमा सेंटर, मारवाड़ी अस्पताल सहित वाराणसी की कई प्रतिष्ठित इमारतें हैं। यह भी पढ़ेंः-प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुली पोल

दशाश्वमेध भवन को किया गया विकसित

स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में लगभग 7.5 मीटर लंबाई और 3.0 मीटर चौड़ाई की 3डी मानचित्र मूर्तिकला स्थापित की गई है। जिसकी ऊंचाई लगभग 0.75 मीटर है। थ्री-डी मूर्तिकला मानचित्र कांस्य से बना है। उन्होंने बताया कि यह भवन काशी आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। यहां 3डी मैप स्कल्पचर के जरिए पर्यटकों को वाराणसी के महत्वपूर्ण और जरूरी स्थानों की जानकारी एक नजर में मिल जाएगी। 28 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला दशाश्वमेध भवन को बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)