देश फीचर्ड

Sealdah Rajdhani Express: ट्रेन में फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग, आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा: सियालदह राजधानी ट्रेन (Sealdah Rajdhani Express) में गुरुवार की रात उस वक्त दहशत फैल गयी, जब ट्रेन में अचानक गोली चलने की आवाज आयी। ट्रेन में सफर कर रहे आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने टीटीई पर ही गोली चला दी। गनीमत यह रही कि पूरी घटना के दौरान किसी को गोली नहीं लगी। आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी एक सेवानिवृत्त सैनिक के रूप में हुई है। दरअसल आरोपी हरपिंदर सिंह सिख रेजिमेंट का रिटायर जवान है, जो शराब के नशे में था। रिटायर फौजी हावड़ा राजधानी की जगह सियालदह राजधानी (Sealdah Rajdhani Express) में चढ़ गया था। टीटीई को टिकट दिखाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी सिपाही ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक राउंड फायरिंग कर दी। यह मामला वीवीआईपी ट्रेनों में शामिल 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का है। ट्रेन के बी-8 कोच में हुई इस घटना की जानकारी धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को मिलने के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की मदद से आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। ये भी पढ़ें..12 घंटे से लापता बच्चे का कुएं में मिला शव, गांव... जवान धनबाद की एक कोलियरी में प्राइवेट सिक्योरिटी के तौर पर काम करता है। जवान के पास से हावड़ा राजधानी का टिकट बरामद हुआ है, लेकिन वह धनबाद से सियालदह राजधानी ट्रेन (Sealdah Rajdhani Express) में यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन मतारी स्टेशन के पास पहुंची तो टिकट चेक कर रहे टीटीई से उनकी बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर सिपाही ने अपने पास मौजूद रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी। ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ जवानों ने तुरंत सिपाही को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके पास रखी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गयी। रिटायर फौजी को मेडिकल जांच के बाद धनबाद कोर्ट भेज दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)