धर्मशाला : मौसम में बदलाव के कारण अचानक हुई भारी बारिश से कांगड़ा जिले (Kangra) के ऊपरी इलाकों में फंसे करीब 40 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन पर्यटकों को धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र शाहपुर क्षेत्र के भागसूनाग, गुना माता और करेरी झील से रेस्क्यू किया गया है। रविवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश के कारण इन इलाकों में नालों और गड्ढों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे ये पर्यटक फंस गए।
कांगड़ा जिले (Kangra) के ऊपरी इलाकों में फंसे पर्यटकों की सूचना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीमों ने तीनों जगहों से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। ये पर्यटक हिमाचल के अलावा भागसू जलप्रपात और ट्रेकिंग स्थल गुना माता के दर्शन करने के लिए करेरी झील और राजस्थान, दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों में पहुंचे थे। सबसे ज्यादा 26 पर्यटकों को करेरी झील से जबकि 14 पर्यटकों को भागसुनाग और गुना माता से बचाया गया है।
ये भी पढ़ें..Shimla: सीएम ने ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बस में बैठकर पहुंचे सचिवालयHimachal: Police rescue 26 stranded tourists from Kakeri Lake in Kangra Read @ANI Story | https://t.co/nAoCtJ05l4#HimachalPradesh #Kangra #KareriLake #Rainfall #SDRF pic.twitter.com/tSL1iCPWfX
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2023