धमतरी: भगवान गणेश का 11 दिवसीय महोत्सव 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के अवसर पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसको लेकर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।
धमतरी शहर के सोरिद वार्ड, लालबगीचा वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, कुम्हारपारा में लंबोदर महाराज की नयनाभिराम प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। तय तिथि पर गणेश उत्सव समिति के सदस्य मूर्तियां ले जाएंगे। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) को लेकर उत्साह का माहौल है। इन दिनों मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। विभिन्न समितियों से मिले ऑर्डर को मूर्तिकार पूरा करने में जुटे हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि इस साल तीन फीट से लेकर 10 फीट तक ऊंची गणेश प्रतिमाएं बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही हैं। धमतरी शहर में बनी गणेश प्रतिमाएं चारामा, कांकेर, बालोद के अलावा आसपास के गांवों में जाती हैं।
बड़ी मूर्तियों के प्रति बढ़ा रुझान
भगवान गणेश की बड़ी मूर्तियों को लेकर समितियों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। वे इसे प्रमुख चौक-चौराहों पर लगायेंगे। इससे 11 दिनों तक वैभव और भव्यता बनी रहेगी। इस बार मूर्तिकारों को बड़ी मूर्तियां बनाने का ऑर्डर मिला है। वे युद्धस्तर पर इसे आकार देने और रंग-रोगन करने में जुटे हैं। गणेश उत्सव को लेकर मुख्य चौक-चौराहों के अलावा विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल सजावट का काम भी जोरों पर है। शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। पूरे 11 दिनों तक जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ देश का पावर हाउस, आज से नए अध्याय की शुरुआतः पीएम मोदी
गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकार
इस साल गणेश चतुर्थी 18 सितंबर को है. इसको लेकर गणेश पंडाल समिति भी तैयारियों में जुटी हुई है। मूर्तिकार भी गणेश जी की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। ग्राम दाभा निवासी रूपेश चक्रधारी, रुखमणी चक्रधारी भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद ही गणेश जी की मूर्ति बनाई गई थी। गणेश जी की मूर्तियाँ छोटी और बड़ी आकार की होती हैं। इसकी कीमत 300 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक है। बड़ी झाँकियों वाली पाँच मूर्तियाँ हैं जिन्हें ऑर्डर पर बनाया जाता है। अब तक 170 गणेश प्रतिमाओं के ऑर्डर मिल चुके हैं। गणेश चतुर्थी आते-आते गणेश मूर्तियों के ऑर्डर बढ़ जाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)