जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी (scorching heat) का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश कई स्थानों पर तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हुई से उमस और बढ़ गई है। तापमान में आज से 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से भीषण गर्मी (scorching heat) से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलेगी। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में अधिकतम तापमान बीकानेर में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आगामी तीन दिनों तक रहेगा। बीकानेर, जोधपुर व जयपुर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज सतही धूलभरी हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने व अचानक तेज हवाएं व आंधी किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलने की संभावना है। तापमान में आज से 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से हीटवेव से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें..यूपी में दूर होगी बिजली की किल्लत, सीएम योगी ने कार्ययोजना...
पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार देर शाम को भी देखने को मिला। जयपुर समेत कई अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी। जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी और दौसा जिले में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने 19 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान अजमेर में 44 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 45.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 45.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 43 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 44.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी प्रकार फलौदी में 46.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 47.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 46 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 46 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 45.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 46.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 44.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, बूंदी के आसपास हल्की बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)