Ujjain: भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के गोयला बुजुर्ग से आगे टोल नाके के पास अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रहे एक्टिवा और हीरो हॉण्डा सवार युवकों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया और ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
भेरूगढ़ के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शुक्रवार रात 1 बजे गोयला बुजुर्ग पर अज्ञात वाहन ने दो वाहन सवारों को टक्कर मारी थी। इस भयानक हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट के समय आस-पास कोई मौजूद नहीं था इसलिए वाहन की पहचान नही हो पाई।
ये भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा : शादी समारोह से लौट रहे थे तीन भाई-बहन, सड़क हादसे में दो की मौत
हादसे में युवकों की मौके पर मौत
देर रात इंदौर से लौट रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी की उनके परखच्चे उड़ गये। तेज रफ्तार ट्रक इसके बाद भी नहीं रुका और एक्टिवा वाहन के पीछे चल रही हीरोहोण्डा को ट्रक ने टक्कर मारी जिसे भैंसोला का निवासी प्रदीप चला रहा था। वहीं हादसे के बाद राहगीरों ने भेरूगढ़ थाने पर सूचना दी।