प्रदेश राजस्थान

राजस्थान में सात जून से खुलेंगे विद्यालय, रोटेशन  के आधार पर उपस्थित होंगे शिक्षक -कार्मिक

online

जयपुरः प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 सात जून से शुरू होगा। विद्यालय में कार्मिक और शिक्षक 8 जून से 50 फीसदी स्टॉफ के तौर पर रोटेशन में उपस्थित होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कोविड की परिस्थितियों के चलते गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 7 जून से अनुमत संख्या में ही कार्मिक और शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होंगे। स्कूलों में 8 जून से 50 फीसदी स्टॉफ ही रोटेशन के आधार पर स्कूल में उपस्थिति देगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षकों को 10 जून के बाद परिवहन साधनों का संचालन शुरू होने पर ही मुख्यालय पर उपस्थित होने को कहा गया है। इसको लेकर संस्था प्रधानों को भी ऐसे शिक्षकों और कार्मिकों को बाध्य नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आओ घर से सीखें ऑनलाइन अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा और इसको लेकर 19 जून तक सभी तैयारियां करने के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं।

गाइडलाइन के मुताबिक रोटेशन के आधार पर फील्ड में काम करने वाले शिक्षकों को शाला प्रवेशोत्सव, नामांकन अभिवृद्धि अभियान, अभिभावकों से संवाद और स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप से विद्यार्थियों और अभिभावकों को जोडने के साथ ही उपस्थिति रजिस्टर, विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाण पत्र वितरण जैसे कार्यों को 19 जून तक पूरा करने को लेकर कहा गया हैं। गाइडलाइन में कहा गया है कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जून से नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 का प्रारम्भ हो रहा है परन्तु कोविड -19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्षा शिक्षण प्रारंभ किया जा सकेगा। विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्बाधता के लिए सत्र 2021-22 के लिए आओ घर में सीखें 2.0 चलाया जाएगा। संस्था प्रधान शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी करेंगें। इसमें 50 प्रतिशत शिक्षक विद्यालय में तथा अन्य 50 प्रतिशत फील्ड में रोटेशन से कार्य संपादित करेंगे। रोटेशन से फील्ड में विजिट करने वाले शिक्षक 19 जून तक आओ घर में सीखें- 2.0 कार्यक्रम तथा प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के लिए पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करेंगे तथा नवीन नामांकन अभिवृद्धि अभियान के लिए विद्यार्थियों का चिन्हीकरण कर उन्हें विद्यालय से जोडने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेंःट्विटर के बाद डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक-इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो साल के लिए लगा प्रतिबंध

कक्षा 1 से 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जा चुका है। रोटेशन से विद्यालय में उपस्थिति देने वाले शिक्षक व कक्षाध्यापक द्वारा नवीन कक्षा में क्रमोन्नत हुए विद्यार्थी प्रविष्टि उपस्थिति रजिस्टर एवं स्कॉलर राजस्टर में 7 से 15 जून तक प्रविष्टि करेंगे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी कक्षा में क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र शाला दर्पण से डाउनलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। यह कार्य 19 जून तक पूर्ण किया जाएगा। नवीन कक्षा के अनुरूप कक्षावार स्माइल व्हाट्सअप ग्रुप 15 जून तक कक्षाध्यापक बनाएंगे। शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध स्माइल मॉडयूल में वन-टाइम तथा साप्ताहिक प्रविष्टि नवीन सत्र के अनुरूप 19 जून तक की जाएगी।