प्रदेश फीचर्ड फोटो जम्मू कश्मीर करियर

जम्मू-कश्मीर में छह महीने बाद फिर से खुले स्कूल, ऐसा दिखा नजारा..

jammu

 

जम्मू: कोरोना महामारी के चलते करीब छह महीनों से देश भर के स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जम्मू और कश्मीर में आज से 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल फिर खुल गए है। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। संक्रमण से बचने के लिए स्कूलों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्य़ाल रखा गया। देखें तस्वीरें...

सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों की संख्या काफी रही। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक कक्षा में 5-5 छात्रों को बिठाया गया। इसके साथ ही थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजिंग और सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखा गया।

शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की संख्या कम होने से दोहरा फायदा है। इससे कोरोना संक्रमण से बचाव होगा, साथ ही बच्चों को पाठ समझाने में भी आसानी होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि फिलहाल नियमित कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं।

श्रीनगर के कोठी बाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत करती शिक्षिकाएं..

स्कूल परिसरों में सैनिटाइजेशन मशीनें भी लगाई गई हैं। वहीं, स्कूल प्रशासन ने अपने स्टाफ को स्टाफरूम में न बैठने की हिदायत दी है।

छात्राएं स्कूल आने के लिए अपने माता-पिता का सहमति पत्र दिखाते हुए। बता दें, छात्र-छात्राओं को माता-पिता से लिखित सहमति मिलने के बाद ही स्कूल आने की अनुमति है।

छात्रा के हाथों को सैनिटाइज कराती हुई शिक्षिका। तय प्रोटोकाल के तहत सभी स्कूल परिसरों में सैनिटाइजेशन (Sanitization) समेत कोरोना से बचने के अन्य उपाय किए गए हैं।