बुलंदशहरः कभी पिता ने जमीन पर बैठकर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी। आज उसी पिता के बेटे ने उस विद्यालय को गोद लेने का मन बना लिया है। इसके लिए IPS ने बाकायदा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इच्छा जाहिर की है। एसआईटी में बतौर डीआईजी के पद पर सेवा दे रहे बुलंदशहर के मूल निवासी IPS अमित वर्मा ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने लखावटी ब्लॉक में स्थित अपने पैतृक गांव बहादुरपुर पसौली के प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मायावती ने किया समर्थन, बोलीं-नफरती बयान दे राजनीति चमकाने वालों के लिए सबक
अमित वर्मा ने अपने पत्र में कहा कि जिस विद्यालय को वे गोद लेना चाहते हैं, उसमें उनके पिता ने जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण की थी। आईपीएस के इस कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यदि ज्यादा से ज्यादा अधिकारी ऐसे ही आगे आकर विद्यालयों को गोद ले लें तो तो भविष्य में विद्यालय में पठन-पाठन में तेजी से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने और भी लोगों से इस सराहनीय कार्य में आगे आने का अनुरोध किया है।
आईपीएस द्वारा विद्यालय को गोद लेने की खबर मिलने पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस, आईपीएस अधिकारी, सांसद और विधायकों से परिषदीय स्कूलों को गोद लेने की अपील की थी। इस पर अब जनप्रतिनिधि और सक्षम अधिकारी आगे आने लगे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)