School Closed: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड व भीषण कोहरा लगातार कहर बरपा रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में शीतलहर और कोहरे से बुरा हाल है। कड़ाके की ठंड के कारण स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा जिले में एक बार फिर छुट्टियां 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।
25 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
डीएम की ओर से छुट्टी का आदेश भी जारी कर दिया गया है। आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आगरा जिले में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 24 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। इसक अलावा लखनऊ में 25 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए है। जबकि दोनों जिलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल संचालित होंगे। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक।
ये भी पढ़ें..School Closed: ठंड से छात्र की मौत के बाद सरकार ने उठाया बड़ा, 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
चलती रहेंगी आनलाइन क्लासें
ऐसे में इन जिलों अब सभी स्कूल 27 जनवरी से ही नियमित रूप से खोले जाएंगे, क्योंकि 25 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन है और अगले दिन गणतंत्र दिवस है। साथ ही यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को भी खत्म किया गया है। छात्र कोई भी गर्म कपड़ा पहनकर स्कूल जा सकता है।
गौरतलब है कि राजधानी में 28 दिसंबर से कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद है। शीतलहर की वजह से स्कूल खोलना संभव नहीं दिख रहा। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्देश दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)