प्रदेश छत्तीसगढ़

शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला, नारेबाजी

धमतरी: बार-बार शिक्षक की मांग करने के बाद भी शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो पाने से व्यथित धमतरी जिले की डुबान के ग्राम भिड़ावर के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल के सामने ग्रामीण एकत्रित हो गए और शासन- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के भविष्य को लेकर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यही कारण है कि यहां अब तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए।

धमतरी जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डुबान क्षेत्र के ग्राम भिड़ावर के ग्रामीण 18 अक्टूबर को सुबह स्कूल पहुंचे और यहां की मुख्य प्रवेश द्वार के गेट में ताला लगा दिया। देखते ही देखते यहां अन्य ग्रामीण इकट्ठे हो गए। स्कूली छात्रों के साथ पालकों ने मुख्य द्वार के सामने ही जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक जिला मुख्यालय में कई बार पहुंचकर जिला शिक्षा कार्यालय व कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। साल का आधा सत्र बीत चुका है। अब तक यहां पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, कल जनसभा को संबोधित करेंगे...

दूसरी ओर, धमतरी शहर से लगे हुए आस-पास के गांव में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति है। कई स्थानों पर तो अतिशेष की स्थिति है। ऐसी स्थिति में गांव में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीरता नहीं दिया जाना उचित जान नहीं पड़ता। शासकीय उन्नयित पूर्व माध्यमिक शाला में गठित शिक्षक एवं प्राथमिक शाला में लगातार दो सालों से शिक्षक की मांग शाला प्रबंधन एवं ग्रामीण कर रहे हैं। यहां जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए। अन्यथा यहां पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप साहू, शंकरलाल, अनंत कुमार, बसंत कुमार, तामेश्वर सेन, शत्रुघ्न निषाद, तेजराम साहू, चमन साहू, डोमन साहू, लक्ष्मीनारायण, गिरवर साहू, नारायण साहू, पूरन साहू, हिराजी, भुनेश्वर साहू, विजय, चिंतामणि साहू, हीरा जी, भुनेश्वर साहू सहित अन्य शामिल हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…