दुबईः इस्लाम के पवित्र महीने रमजान का चांद रविवार को सऊदी अरब में दिखाई दिया। इसके साथ ही पश्चिम एशिया के कई देशों में सोमवार को पहला रोजा (उपवास) रखा जाएगा। सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने बताया है कि अधिकारियों ने चांद देख लिया है।
सऊदी अरब में अधिकारी लोगों से रविवार शाम को आसमान में चांद देखने की अपील कर रहे थे। हालाँकि, दक्षिण और पूर्वी एशिया के कई देशों में, रमजान का महीना आमतौर पर सऊदी अरब की तुलना में एक दिन बाद शुरू होता है, यानी इन देशों में पवित्र महीना मंगलवार से शुरू होगा। इस बार रमजान का महीना गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव के बीच आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-इजराइली अधिकारी की हत्या करने वाला आतंकी IDF के हवाई हमले में ढेर
रमज़ान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी नहीं खाते-पीते हैं। वे इस दौरान इबादत करते हैं और कुरान पढ़ते हैं, साथ ही दान भी करते हैं।