SatyaPrem Ki Katha New Song Teaser Out: मुंबईः कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। कार्तिक-कियारा स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग ‘आज के बाद तू मेरी रहना’ रिलीज किया गया। सॉन्ग को भी दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे सॉन्ग ‘गुज्जू पटाका’ (Gujju Pataka) को रिलीज करने का एलान किया है। सॉन्ग ‘गुज्जू पटाका’ (Gujju Pataka) 16 जून 2023 को रिलीज होगा।
फीचर्ड
मनोरंजन