फीचर्ड मनोरंजन

SatyaPrem Ki Katha New Song: ‘गुज्जू पताका कल करेगा धमाका’, दूल्हे की एंट्री वाले सॉन्ग पर कार्तिक आर्यन मचाएंगे धमाल

kartik-aryan
kartik-aryan SatyaPrem Ki Katha New Song Teaser Out: मुंबईः कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। कार्तिक-कियारा स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग ‘आज के बाद तू मेरी रहना’ रिलीज किया गया। सॉन्ग को भी दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे सॉन्ग ‘गुज्जू पटाका’ (Gujju Pataka) को रिलीज करने का एलान किया है। सॉन्ग ‘गुज्जू पटाका’ (Gujju Pataka) 16 जून 2023 को रिलीज होगा।

एक्टर कार्तिक आर्यन बने गुज्जू पताका

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। गाने में एक्टर कई अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। टीजर को शेयर करते हुए कार्तिक ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, “गुज्जू पताका कल करेगा धमाका। गाना कल सुबह 11ः11 बजे रिलीज होगा।“ बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक म्यूजिकल फिल्म है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ का पिछला गाना एक रोमांटिक ट्रैक था। वहीं, अब एक डांस नंबर रिलीज होने जा रहा है। ये भी पढ़ें..तमन्ना के बाद अब विजय ने अपने रिलेशन पर लगाई मुहर,...

कार्तिक-कियारा की सुपरहिट जोड़ी

कियारा और कार्तिक बॉलीवुड के हिट कपल हैं। दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग रही थी। फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। भूल भुलैया 2 अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)