नई दिल्लीः भारत को बैडमिंटन में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने चीन के टाग क्यिांग और रेन जियांग यू की जोड़ी को 54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 21-19 और 24-22 से मात दी।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहली बार स्विस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। यह भारतीय जोड़ी के लिए इस वर्ष का पहला बीडब्ल्यूएफ युगल खिताब है और उनके करियर का पांचवां वर्ल्ड टूर खिताब है। फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग ने शुरुआत से चीनी जोड़ी को टक्कर दी। दोनों ने पहला गेम 21-19 के करीबी अंतर से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें..IPL 2023: 22 गज की पिच पर किसका रहेगा दबदबा ? इन 5 गेंदबाजों रहेगी सबकी नजर
इसके बाद दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी और अंत में यह गेम भी 24-22 से अपने नाम किया। इस तरह भारतीय जोड़ी ने इतिहास रचते हुए 21-19 और 24-22 यह फाइनल मुकाबला जीत लिया। इससे पहले भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशियाई के ओंग यू सिन और टियो ई यी को 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया था।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग ने साल 2022 में 3 खिताब जीते, जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी शामिल रहा। दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। सात्विक हालिया समय में इंजरी से भी परेशान रहे हैं और उन्हें फरवरी में आयोजित एशियाई मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ा था। सात्विक-चिराग को हाल ही में हुई ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उन्होंने स्विस ओपन जीतकर शानदार वापसी की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)✅ 1st #BWFWorldTour title of the year ✅ First-ever #BWFWorldTourSuper300 title Proud of you boys @satwiksairaj @Shettychirag04 ?? ?: @badmintonphoto@himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #SwissOpen2023#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/P38xrTZicR
— BAI Media (@BAI_Media) March 26, 2023