Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बेला-कटनी नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में दो सगे बहनें शामिल हैं। चार घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये सभी रक्षाबंधन की खरीदारी करने जा रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार लोग ग्राम खरमखेड़ा से रक्षाबंधन की खरीदारी करने अमरपाटन जा रहे थे। ग्राम खरमखेड़ा के पास मोड़ पर रीवा की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने ऑटो में टक्कर (Satna Road Accident) मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ऑटो में सवार आठ घायलों में से चार को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, फॉर्च्यूनर सवार चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
मृतक महिलाओं की हुई पहचान
अमरपाटन थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान ग्राम खरमखेड़ा निवासी ममता पटेल (48), काली पटेल (60) और भेली कोल (45) के रूप में की गई है। कल्लू कोल (51), अनीता पटेल (30), दीपा पटेल (22), परसिधिया कोल (54), दीपू पटेल (22), केशव जयसवाल (74), मन्नू पटेल (11), आस्तिक पटेल (13), राजा भैया लोनी (18), कल्लू यादव (50) व शिल्पा जयसवाल (70) घायल हो गये। सभी खरमसेड़ा के रहने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)