सतनाः नशीली कफ सिरप के साथ पकड़े गए तस्करी के आरोपितों को छोड़ने के मामले में जिले (Satna Police) के चित्रकूट स्थित नयागांव थाना प्रभारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीओपी किरण कीरो की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। जानकारी के अनुसार नशीली कफ सिरप के साथ पकड़े गए तस्करी के आरोपितों को छोड़ने के मामले में एसडीओपी किरण कीरो की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने जिले के चित्रकूट स्थित नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी और तीन आरक्षकों रत्नेश सिंह, विमलेश यादव, और रघुवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: थप्पड़ से लेकर स्पॉट फिक्सिंग तक, IPL के वे बड़े विवाद जिससे हिल गया क्रिकेट जगत
रविवार को मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी किरण कीरो ने बताया कि गत 23-24 मार्च की रात मुखबिर की सूचना नयागांव पुलिस (Satna Police) ने रामघाट के पहले चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। रीवा के सेमरिया निवासी धर्मेंद्र मिश्रा को 300 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ने के बाद ड्यूटी पर तैनात विमलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह व रघुवीर थाना ले गए और दोनों को पूरी रात बिना किसी कागजी कार्रवाई के थाना में बैठाकर रखा और सुबह 500 रुपये का चालान काटकर छोड़ दिया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट पुलिस कप्तान को सौंप दी है।
बताया गया कि मुखबिरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी कि युवक नशीली कफ सिरप की तस्करी में लिप्त हैं। इस पर पुलिस कप्तान ने एसडीओपी मझगवां किरण कीरो को जांच के निर्देश दिए। एसडीओपी कीरो की जांच रिपोर्ट के आधार पर चारों को निलंबित करते हुए पुलिस (Satna Police) लाइन में अटैच कर दिया है। एसपी ने नयागांव थाने का प्रभार एसआई आशीष बरकडे को सौंपा दिया है। जानकारी यह भी सामने आई है कि दोनों तस्करी के आरोपितों को नया थाना पुलिस ने एक लाख रुपये लेकर छोड़ा था। इस मामले की अभी जांच चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)