मुंबई: टीवी के सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में दो प्रतियोगियों को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें, हर साल जहां जनता के वोट के आधार पर सदस्यों को निकाला जाता था वहीं इस साल कुछ तूफानी सदस्यों को घर के ज्यादातर बड़े फैसले करते देखा गया है। सारा गुरपाल का एविक्शन सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर और हिना की सहमति से हुआ था जिससे सिंगर काफी नाराज हुई थीं, लेकिन अब दोबारा शहजाद देओल को बेघर होते देख उन्होंने शो पर कई आरोप लगाए हैं।
बुधवार को शहजाद देओल को घर से निकाल दिया गया है। एपिसोड देखकर सारा ने ट्वीट के जरिए नाराजगी जताते हुए लिखा, ओह माय गॉड, फिर से। मुझे नहीं लगता कोई फेयर गेम खेली जा रही है। शहजाद देओल का एविक्शन बहुत निराशाजनक है। पंजाब के गबरू को बहुत पॉवर। बिग बॉस 14 जनता का शो कहीं से नहीं लग रहा। सारा ने अपने एविक्शन के बाद शो से जुड़े कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें इसलिए निकाल दिया क्योंकि वो टास्क के दौरान उनकी गोद में बैठकर सहज महसूस नहीं कर सकती थीं। इसके अलावा सारा ने कुमार सानू के बेटे जान के साथ शो में पक्षपात होने की बात कही।
https://twitter.com/SGurpal/status/1318974784902897664शहजाद देओल ने शो से बाहर जाने के बाद गेम शो को अनफेयर बताया। इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा, मुझे लगा था ये फेयर गेम होगा। मुझे लगा ये टू वे है, लेकिन सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। मुझे पता है कि अगर ये आप लोगों पर होता तो मैं अब भी घर में होता। कोई गल नहीं, जिंदगी कभी फेयर नहीं होती। ये भी शायद होना ही था। मगर मैं यहां हूं और मेरा वादा है कि सबको लगातार एंटरटेन करूंगा। आपका पंजाब दा मुंडा। शहजाद देओल।
https://www.instagram.com/p/CGnTxD3JTmg/?utm_source=ig_web_copy_link