फीचर्ड मनोरंजन

Ae Watan Mere Watan: पहली बार स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी सारा अली खान, टीजर आउट

actress-sara-ali-khan

मुंबईः साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफाॅर्म की तरह रूख करने जा रही हैं। वह पहली स्टार नहीं है जिन्होंने ओटीटी प्लेटफाॅर्म की तरफ कदम बढ़ाया हो। एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी। उनकी अपकमिंग मूवी ‘ए वतन मेरे वतन’ की एक छोटी सी झलक सामने आई है। इस फिल्म में सारा अली खान अलग अवतार में नजर आ रही हैं।

फिल्म में वह पावरफुल फ्रीडम फाइटर के किरदार में दिखेंगी। यूं तो सारा अली खान अपने चुलबुले किरदार के लिए जानीं जाती है। लेकिन वह अपने अभिनय के करियर में पहली बार फ्रीडम फाइटर का रोल निभा रही हैं। इसलिए उनके फैंस सारा के इस रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सारा अली खान की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म की पृष्ठभूमि 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का एक छोटा सा टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर में सारा अली खान की झलक नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें..कांतारा के हिंदी वर्जन ने थियेटरों में पूरे किये 100 दिन,...

टीजर में सारा व्हाइट कलर की साड़ी पहने हुए दिख रही हैं। उन्होंने माथे पर एक छोटी सी बिंदी और बालों में सफेद रिबन लगा हुआ है। फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान उषा मेहता की भूमिका में नजर आयेंगी। बता दें कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। एक्ट्रेस सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पिटारे में कई फिल्में हैं। वह फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘लुका छिपी 2’, ‘गैसलाइट’ और ‘जरा हटके, जरा बचके’ में नजर आयेंगी।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)