Sara Ali Khan को आई Sushant Singh Rajput की याद, शेयर की अनसीन तस्वीरें
Published at 14 Jun, 2023 Updated at 14 Jun, 2023
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अब भी जब प्रशंसक उन्हें स्क्रीन पर देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि अभिनेता हमेशा यहां हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा था। फैंस उन्हें आज तक नहीं भूले हैं और आज भी एक्टर को न्याय दिलाने की जंग लड़ रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनकी सुशांत सिंह राजपूत से काफी यादें जुड़ी हैं। इन सितारों में एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम शामिल है।
सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) पर सारा अली खान ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में सारा-सुशांत चौपर में बैठे मुस्कुरा रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में दोनों साथ बैठकर वादियों के बीच ’केदारनाथ’ की स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की ये बॉन्डिंग देखकर दर्शकों का दिल भर आया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने बेहद इमोशनल कर देने वाले कैप्शन लिखा।
ये भी पढ़ें..’Adipurush’ की एडवांस बुकिंग हाउसफुल, 1,700 से 2,000 रुपए में बिक...
उन्होंने लिखा, “हम पहली बार केदारनाथ जा रहे थे। मैं पहली बार शूटिंग कर रही थी और मुझे पता है कि हम दोनों में से कोई भी पहले जैसा महसूस नहीं कर सकता। लेकिन एक्शन, कट के बीच, सूर्योदय, नदियाँ, बादल, चाँदनी, केदारनाथ और अल्लाह हू, मुझे पता है कि तुम वहाँ हो। तुम्हारे सितारों के बीच हमेशा के लिए चमक रहा है। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक“। सोशल मीडिया पर सारा अली खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें याद भी कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)