मुंबईः बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा अली खान बेहद ही सिंपल लग रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर का प्रिंटिड सूट पहना है, साथ ही अपने बालों को खुला रखा हुआ है। भीड़ से बचने के लिए सारा अली खान ने मास्क भी लगाया हुआ है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा-नमस्ते दर्शकों। आज हमने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया। समय का सदुपयोग करने के लिए हमने ट्रेन ली। वीडियो में सारा कह रही हैं- नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप देख सकते हैं कि हम लोकल ट्रेन में हैं। क्योंकि बाहर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक था और इसलिए हमने समय को बचाने के लिए लोकल ट्रेन का सहारा लिया। सारा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..जिंदगी की जंग हार गया मासूम तन्मय, 84 घंटे बाद बोरवेल...
वहीं फैंस सारा के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सारा अली खान फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा ने अपने शानदार अभिनय से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म गैसलाइट और लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)