टेक फीचर्ड बिजनेस

Google, Amazon के बाद अब इस कम्पनी ने किया छंटनी का ऐलान, 3,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

sap layoff 3000 employees after amazon and google
sap-layoff

नई दिल्लीः टेक कंपनियों लगातार नौकरियों में छंटनी कर रही है। गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft), अमेज़न (Amazon) के बाद इस छंटनी प्रक्रिया में अब एक और टेक कम्पनी का नाम जुड़ गया है। दरअसल जर्मनी की SAP (sap layoff) ने अपने 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है । ये इसके कुल श्रमबल का 2.5 फीसदी है। कम्पनी SAP अपने मुख्य कारोबार को मजबूती देना चाहती है इसीलिए उसने टारगेटेड रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम बनाया है। कम्पनी का कहना है कि वह लागत में कटौती और क्लाउड बिजनेस पर ध्यान केंद्रित ध्यान केंद्रित करने के लिए ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें..करोड़ों की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ नाइजीरियाई नागरिक, ऐसे देता था काम को अंजाम

आपको बता दें कि किसी भी कम्पनी में रीस्ट्रक्चरिंग के दौरान आमतौर पर छंटनी (sap layoff) की जाती हैं। इस घोषणा के साथ ही SAP भी दुनिया की उन टेक दिग्गजों की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने हाल ही में 40,000 से अधिक कर्मचारियों को हमेशा के लिए नौकरी से निकाल दिया है। इसमें गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft), अमेज़न (Amazon जैसी दुनिया की दिग्गज स कम्पनियां शामिल हैं। इन कम्पनियों में छंटनी की बात करें तो सबसे ज्यादा 18,000 फिर गूगल ने 12,000 और माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की घोषणा की है।

जर्मनी में 200 से अधिक कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

कम्पनी के CFO ( मुख्य वित्तीय अधिकारी ) लूका मोत्सेच ने बताया कि कम्पनी की इस कदम से SAP 2024 में करीब करोड़ यूरो की मदद कर सकेगी। इससे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल कम्पनी क्लाउड व्यापार पर फोकस करना चाहती है और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि हाल ही में इस क्षेत्र से उसको मिलने वाले राजस्व में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके बाद से कम्पनी ने रीस्ट्रक्चरिंग का फैसला लेते हुए छंटनी का मन बनाया है। इसी के चलते SAP कम्पनी जर्मनी में 200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। SAP मुख्यालय जर्मनी में ही है।

SAP एक अन्य कम्पनी में बेचेगी हिस्सेदारी

बता दें कि 2018 में SAP ने करीब 8 अरब डॉलर खर्च कर क्वालट्रिक्स नामक एक कम्पनी खरीदी थी। जिसे 2021 में पब्लिक कर दिया गया था। तब इसकी वैल्युएशन 21 अरब डॉलर आंकी गई थी। लेकिन अब स्लोडाउन की आशंकाओं के बीच इस कम्पनी का बाजार मूल्यांकन गिरकर 7 अरब डॉलर पर आ गया है। SAP इस कम्पनी में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की मन बना लिया है। SAP के पास इस कम्पनी के 71 फीसदी हिस्सेदारी यानी शेयर हैं। कम्पनी के CFO ने कहा है कि इस कदम से कम्पनी को बहुत बड़ा लाभ होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)