देश फीचर्ड

ऑक्सीजन की कमी से नहीं टूटेंगी सांसे, पीएम केयर्स फंड से बनेंगे 551 प्लांट

a7f03aa4fd04dd6ec83620f2c114ff5d8ebb40f133d4dd8aa842b51bca1ca831

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए देशभर में पीएम केयर्स फंड से जिला मुख्यालयों स्थित सरकारी अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाए जायेंगे। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इन प्लांटों में उत्पादन शुरू होना चाहिए। इससे जिला स्तर पर ऑक्सीजन उपलब्धता को मजूबती मिलेगी। इससे जुड़ी सभी खरीद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से होगी।

इस साल की शुरुआत में भी पीएम केयर्स फंड के माध्यम से 162 समर्पित प्रेशर स्विंग एडसार्पशन मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना के लिए 201.08 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी।

सरकार का कहना है कि इन प्लांटों से जिला स्तर पर अस्पतालों की दैनिक ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। इससे तरल मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता में भी इजाफा होगा। इससे लम्बे समय में कोविड व अन्य मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति होगी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी के सख्त निर्देश, हर जरूरतमंद को मिले रेमडेसिविर, कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं

पीएमओ के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिए हैं कि इन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए। पीएम केयर्स फंड से लगाए जा ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे।