प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

‘यह संविधान का अपमान’, ‘इंडिया’ बनाम ‘भारत’ विवाद पर बोले संजय राउत

Sanjay Raut's big statement on Maratha reservation, appeals to the Prime Minister
मुंबई: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि 'इंडिया' शब्द को बदलकर 'भारत' करने का काम डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के बनाये संविधान का 'अपमान' है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में 'इंडिया' और 'भारत' दोनों को शामिल किया गया है और इतने सालों तक इंडिया के इस्तेमाल से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई, तो अब उन्हें नाम बदलने का अधिकार किसने दिया है। उन्होंने तर्क दिया, "समस्याएं कुछ महीने पहले राष्ट्रीय विपक्षी दलों के 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस' (इंडिया) गठबंधन के तहत एकजुट होने के बाद शुरू हुईं, जिसने भाजपा को अंदर तक हिलाकर रख दिया है।" ये भी पढ़ें..आरक्षण की सीमा बढ़ाने से सभी समस्याओं का समाधान संभवः शरद पवार राउत (Sanjay Raut) ने तीखे शब्दों में पूछा, ''बीजेपी को अब देश के नाम से भी डर लगता है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी कई योजनाओं के लिए कर रही है, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि आपको ये कदम उठाना पड़ा और कितनी चीज़ें बदलोगे। सेना (यूबीटी) नेता ने चेतावनी दी कि देश के लोग खुद को बचाने के लिए भाजपा के राजनीति से प्रेरित कदम का समर्थन नहीं करेंगे। संजय राउत (Sanjay Raut) ने घोषणा की, "वे अगले चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे और 'इंडिया' समूह सत्ता में आएगा।" (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)