प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र राजनीति

‘जब हमारी पार्टी आएगी, गद्दारों का पुतला जलाएंगे’, दल बदलने वालों पर भड़के संजय राउत

'When our party comes, we will burn the effigies of traitors', Sanjay Raut angry at those who change
sanjay-raut मुंबई: पिछले साल आज ही के दिन एकनाथ शिंदे (अब, मुख्यमंत्री) और 40 विधायकों के शिवसेना के साथ अलग होने को विश्वासघात बताते हुए शिवेसना (यूबीटी) संयुक्त राष्ट्र संगठन (यूएनओ) से 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' घोषित करने की मांग करेगी। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र के लाखों लोगों के हस्ताक्षर के साथ 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' के रूप में घोषित करने की मांग यूएनओ से करेगी। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि दुनिया में देशद्रोह के कई उदाहरण हैं और महाराष्ट्र के लोगों ने भी जून 2022 में एक देखा है, इसके कारण शिवसेना (यूबीटी) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने तर्क दिया कि यह महाराष्ट्र से शुरू होकर, दुनियाभर में राष्ट्र-विरोधी पर ध्यान केंद्रित करेगा। जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी, हम एक शुरुआत करेंगे, 19 जून को 'विश्व वफादारी दिवस' के रूप में मनाया जाएगा और 20 जून को 'देशद्रोही' दिवस के रूप में मनाया जाएगा, हम इन सभी 'गद्दारों' का पुतला जलाएंगे, जैसा राक्षस राजा रावण का किया जाता है। ये भी पढ़ें..राकांपा नेता Ajit Pawar ने PM मोदी को बताया करिश्माई नेता, बोले- पं....

पार्टी से कचरा निकल रहा है

संजय राउत (Sanjay Raut) शिवसेना (यूबीटी) की 57वीं वर्षगांठ समारोह की पूर्व संध्या पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने पार्टी एमएलसी डॉ. मनीषा कयांडे का रविवार शाम शिंदे के शिवसेना में जाने का भी जिक्र किया। राउत ने कहा, मुझे नहीं पता कि वह कहां से आई हैं या कहां चली गई हैं, लेकिन पार्टी से 'कचरा' निकल रहा है, हवा चलती है तो सारा 'कचरा' उड़ जाता है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना पर दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित मूल पार्टी होने का दावा करने का भी आरोप लगाया, जबकि उन्हें पार्टी की स्थापना की तारीख और वर्ष भी याद नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)