मुंबईः फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जुड़वां बच्चों शहरान और इकरा का आज जन्मदिन है। इस खास दिन पर संजय दत्त ने अपने बच्चों की कुछ तस्वीरों का कोलाज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। संजय के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी शहरान और इकरा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि शहरान और इकरा संजय दत्त और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के बच्चे हैं।
संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी की थी। 21 अक्टूबर 2010 को वे जुड़वा बच्चों के पिता बने और उनके बेटे का नाम शहरान और लड़की का नाम इकरा है। मान्यता से पहले संजय दत्त ने 1987 में अभिनेत्री ऋचा शर्मा से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी त्रिशला है। ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से साल 1987 में निधन हो गया।
ये भी पढ़ें..Police Remembrance Day: पंजाब के डीजीपी ने शहीद जवानों को दी...
ऋचा शर्मा के निधन के बाद उनकी बेटी त्रिशला अपने नाना नानी के पास यूएस चली गईं। साल 1998 में संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की, लेकिन उनका तलाक हो गया। उसके बाद संजय दत्त मान्यता से शादी रचाई और उनके साथ एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही फिल्म ‘द गुड महराजा’ में नजर आएंगे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…