फीचर्ड मनोरंजन

फिल्म ‘दिल बेचारा’ के एक साल पूरे, सुशांत को याद कर भावुक हुईं संजना सांघी

dilbechara_964

मुंबईः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ और संजना सांघी की बतौर अभिनेत्री पहली बॉलीवुड फिल्म के रिलीज को एक साल हो गया है। सुशांत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जुलाई, 2020 को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। आज फिल्म के एक साल पूरे होने पर अभिनेत्री संजना सांघी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है और इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा है।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

संजना ने लिखा-एक साल पहले, दिल बेचारा की रिलीज की शाम मेरी नर्वसनेस का ठिकाना नहीं था। आज हमने इसके एक साल पूरा कर लिये हैं। हमेशा के लिए आपकी हो चुकी हूं। शुक्रिया, इस फिल्म का ख्याल करने के लिए और इसे ऐसा बनाने के लिए जिसे हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे। हर कामयाबी की तरह ये भी आपकी ही कामयाबी है। दिल से शुक्रिया। जहन में तुम ही रहते हो। सुशांत सिंह राजपूत। यह भी पढ़ेंःराजस्थान बोर्ड ने घोषित किये 12वीं के परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

उल्लेखनीय है फिल्म ‘दिल बेचारा’ में संजना किजी और सुशांत मैनी के किरदार में थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था।