खेल फीचर्ड

एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-नाडिया की जोड़ी

saniya-1

एडिलेडः भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने गुरुवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स और हीथर वाटसन को हराकर एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया और नाडिया की जोड़ी ने 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने विरोधियों को 6-0, 1-6, 10-5 से हरा दिया। इंडो-यूक्रेनी जोड़ी अब अंतिम चार दौर में ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी एशले बार्टी और स्टॉर्म सैंडर्स से भिड़ेगी। सानिया और नाडिया ने इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त गैब्रिएला डाब्रोवस्की और गिउलिआना ओल्मोस को पहले दौर में 1-6, 6-3, 10-8 से हराया था। एडिलेड इंटरनेशनल 17 जनवरी को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, केदारनाथ धाम में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य ठप

इगा स्विएटेक ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विएटेक ने गुरुवार को एडिलेड इंटरनेशनल में लेयला फर्नांडीज को 6-1, 6-2 से हराकर दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 2020 के रोलैंड गैरोस विजेता स्विएटेक ने पहले सेट में 1-1 से मैच पर नियंत्रण कर लिया और फर्नांडीज की मिसफायरिंग सर्विस का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्म-अप इवेंट में 75 मिनट में जीत हासिल की। इस साल के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहीं।

ऑस्ट्रेलियन वाइल्ड कार्ड प्रिसिला ऑनर पर 6-3, 7-5 से जीत हासिल करने के बाद स्वीटेक अगले दौर में अजारेंका से भिड़ेगी। सोमवार को पहले दौर में पेट्रा क्वितोवा को चौंका दिया था और अजारेंका के खिलाफ दूसरे सेट में टाईब्रेक दिया था, लेकिन बेलारूसी ने केवल 90 मिनट के भीतर जीत हासिल कर ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)