फ्रैंकफर्टः भारत में सनातन धर्म को लेकर मचे बवाल के बीच इसकी बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता की खबर सामने आई है। अमेरिकी राज्य केंटुकी के लुइसविले शहर ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है। अब यहां हर साल 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस के रूप में मनाया जाएगा। भारत में एक नेता द्वारा सनातन धर्म को ख़त्म करने जैसी बात कहने पर काफी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अमेरिका में सनातन धर्म की धर्मध्वजा तेजी से लहरा रही है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के केंटुकी राज्य लुइसविले ने सनातन धर्म को वैश्विक मान्यता देने का मार्ग प्रशस्त करते हुए वर्ष का एक दिन सनातन धर्म को समर्पित करने की घोषणा की है। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है। महाकुंभ अभिषेकम उत्सव 27 अगस्त से 3 सितंबर तक लुइसविले के हिंदू मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। उत्सव के बाद, लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने एक आधिकारिक घोषणा जारी कर 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें..भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ कल, कार्यक्रमों की तैयारियों में...
उप महापौर बारबरा सेक्सटन स्मिथ ने आधिकारिक उद्घोषणा पढ़ी। इस कार्यक्रम में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और आध्यात्मिक नेता भगवती सरस्वती के साथ केंटकी के उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोरसी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। बड़ी संख्या में हिंदू अनुयायियों ने धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
दुनिया