उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP: 18 घंटे क्लासरूम में भूखे-प्यासी बंद रही 7 साल की मासूम, सुबह इस हाल में मिली

student-sambhal

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी स्कूल मे शिक्षको की लापरवाही का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । यहां प्राइमरी स्कूल के शिक्षक स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में क्लास 1 की मासूम छात्रा को स्कूल में बंद कर गए । जबकि परिजन पूरी रात मासूम को इलाके में तलाशते रहे । करीब 18 घंटे क्लासरूम बंद छात्रा सुबह स्कूल खुलने पर बेहोशी की हालत मिली। वहीं शिक्षको की लापरवाही सामने आने पर परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा । इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी शिक्षक दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें..NIA की PFI पर छापेमारी को लेकर अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

सुबह बेहोशी की हालत में मिली छात्रा

बता दें कि मामला संभल जिले के गुन्नौर विकास खंड के गांव धनारी पट्टी बालूशंकर के प्राथमिक स्कूल का है । यहां अंशिका नाम की बच्ची कक्षा एक की छात्रा है जो अपने ननिहाल में रहकर पढाई करती है। बीते मंगलवार को अंशिका स्कूल पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन वो छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची। परिजनों को चिंता हुई तो वे स्कूल पहुंचे। लेकिन यहां शिक्षकों ने छात्रा के स्कूल में नहीं होने का दावा किया। बच्ची के न मिलने पर हड़कम्प मच गया। परेशान परिजन पूरी रात इलाके में बच्ची को तलाश करते रहे लेकिन बच्ची नही मिली । बुधवार की सुबह जब स्कूल खुला तो बच्ची बेहोशी की हालत में स्कूल में बंद मिली।

अधिकारी ने कही कार्रवाई की

शिक्षकों की लापरवाही से बच्ची के पूरी रात स्कूल में बंद रहने की जानकारी सामने आने के बाद बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया । मामले की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह स्कूल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह मौके पर पहुंचे। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी शिक्षक दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। छात्रा अंशिका ने बताया, 'क्लास में पढाई के दौरान वह स्कूल की बेंच पर सो गई थी। लेकिन आंख खुली तो रात हो गई थी और भूख लगी थी। स्कूल में अंधेरा था, जिसे देखकर डर गई और रोने लगी। उस समय कोई नहीं आया। मामा भी नहीं आए।'

(रिपोर्ट- सतीश सिंह, संभल)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)