बिहार फीचर्ड क्राइम

Bihar: समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने 2 सगे भाइयों की गोली मारकर की हत्या

murder-in-dhanbad
murder Samastipur Double Murder- समस्तीपुरः बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में गातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो किराना कारोबारी भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। इससे पहले बुधवार की शाम मधाईपुर में बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक के बाद एक तीन हत्याओं के बाद स्थानीय कारोबारियों में काफी आक्रोश है।

दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पवरा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र अजीत कुमार चौधरी (39) और सुमित कुमार (37) अपनी दुकान बंद कर रात 10 बजे घर वापस लौट रहे थे। अभी वे पांचोपुर चोरवा पोखर के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों को रोका और गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें..पटाखा लाइसेंस के लिए व्यापारियों में होड़, ऑनलाइन आवेदन से बढ़ीं मुश्किलें सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और एक धारदार हथियार बरामद किया है। इस घटना के बाद रोसड़ा पुलिस की दो अलग-अलग टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में भी जुट गई है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या लूट का मामला बता रही है। पुलिस का कहना है कि लूट के दौरान विरोध करने पर गोली मारे जाने की आशंका है। इन दोनों व्यवसायियों से पहले भी लूट हो चुकी है।

कारोबारियों में आक्रोश

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार की शाम समस्तीपुर जिले के मधाईपुर में बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म व्यवसायी (अंडा व्यापारी) प्रेम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक के बाद एक कुछ ही घंटों में तीन हत्याओं से स्थानीय कारोबारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)