मुंबईः साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन की आगामी फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है।
SAMANTHA - DEV MOHAN: PAN-INDIA FILM 'SHAAKUNTALAM' RELEASE DATE ANNOUNCEMENT... #Shaakuntalam - starring #Samantha and #DevMohan - gets a release date: 4 Nov 2022... #AlluArjun’s daughter #AlluArha is portraying a key role in the film... Directed by #Gunasekhar. pic.twitter.com/s1KCbxi2dg
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2022
फिल्म के इस मोशन पोस्टर में फिल्म के दोनों लीड एक्ट्रर्स यानी सामंथा और देव मोहन की झलक दिखाई गई है, जो शकुंतला और राजा दुष्यंत के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम से प्रेरित फिल्म राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी दिखाएगी। फिल्म में सामंथा प्रभु शकुंतला की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं, देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा बाल राजकुमार भरत के रूप में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें..आमिर खान की बेटी आइरा को नूपुर ने किया प्रपोज, कपल...
फिल्म में इन तीनों किरदारों के अलावा सचिन खेंडेकर, कबीर बेदी, डॉ. मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नागल्ला, जिशु सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। गुनाशेखर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शाकुंतलम’ इसी साल 4 नवंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…