लखनऊः पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में जबरदस्त उठापटक चल रही है। तो वहीं इस इस समय उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दल अलग-अलग जातियों में अपना वोट बैंक साधने में लगे हैं। ऐसे में यूपी के पूर्वांचल के गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी का अलग ही मिजाज देखने को मिला।
गोंडा के समाजवादी नेता मसूद आलम जिनको बहराइच के कैसरगंज विधानसभा से टिकट देने के बाद वापस ले लिया गया, उसके बाद से ही अल्पसंख्यकों की नाराजगी बढ़ती दिखाई पड़ रही थी, लेकिन इस क्षति पर नियन्त्रण पाने के लिए रविवार 13 फरवरी को कटरा बाजार से सपा प्रत्याशी बैजनाथ दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा की मसूद हमारे साथ हैं, इस बार हम साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे और सरकार बनने पर सबसे पहले मसूद आलम को अच्छा पद दिया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः-दक्षिण अफ्रीका के पीटरसन और इंग्लैंड की हीथर नाइट बनीं ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’
आपको बता दें की 2 बार कटरा बाजार से मसूद आलम बसपा के निशान पर चुनाव लड़ चुके हैं, जिससे समाजवादी को काफी नुकसान हुआ है और लगातार 2 बार बैजनाथ दुबे को हार का सामना करना पड़ा है, इस बार जातीय समीकरण न बिगड़े इसलिए ऐसे प्रयास किए जा रहे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)