UP Lok Sabha Elections, लखनऊः समाजवादी पार्टी (SP) ने मेरठ (Meerut) लोकसभा सीट से फिर अपना उम्मीदवार बदल दिया है। समाजवादी पार्टी ने विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) की जगह सुनीता वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले सपा ने यहां से भानु प्रताप को टिकट दिया था। लेकिन विवादित बयान का एक वीडियो सामने आने के बाद उनका टिकट रद्द कर दिया गया था। उसके बाद अतुल प्रधान को टिकट दिया था। अतुल ने बुधवार को ही नामांकन किया था। अब पार्टी ने सुनीता वर्मा को मैदान में उतार दिया है। सुनीता आज दोपहर एक बजे नामांकन करेंगी।
बता दें कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सपा की ओर से आज सुनीता वर्मा नामांकन दाखिल करेंगी। इससे अतुल प्रधान ने पहले बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा किया। मैं एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा।
ये भी पढ़ें..मुख्तार की मौत के साथ पूर्वांचल की राजनीति से खत्म हुआ माफियावाद !
अखिलेश के विश्वासपात्र माने जाते है अतुल प्रधान
दरअसल टिकट मिलने के बाद से ही भानु प्रताप का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल के बाद संगठन उन्हें मजबूत उम्मीदवार नहीं मान रहा था। इसे देखते हुए सपा नेतृत्व ने उनका टिकट रद्द करते हुए वर्तमान विधायक और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विश्वासपात्र अतुल प्रधान पर भरोसा जताया था। लेकिन अब सुनीत वर्मा को मैदाम ने उतारकर एक बार सबको चौंका दिया है। इसके अलावा पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट से सुरेश चंद्र कदम को टिकट दिया है।
कई सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है सपा
गौरतलब है कि संगठन की बैठक के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से कई सीटों पर उन्हें उम्मीदवार बदलने पड़े हैं। इसके पीछे कारण जिताऊ उम्मीदवार का न होना और स्थानीय संगठन की नाराजगी या यूं कहें कि पार्टी में अंदरूनी कलह या स्थानीय स्तर पर गुटबाजी काफी प्रचलित बताई जा रही है। वहीं, अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य की कमी भी बताई जा रही है। इससे यह पता चलता है कि कई सीटों पर संगठन से हरी झंडी मिले बिना ही दो-तीन सपा नेताओं ने नामांकन पत्र खरीद लिया।