Arbaaz Khan, Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जहां आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं बीते 24 दिसंबर को उनके भाई और अभिनेता अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचाई हैं। अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को निकाह किया है। अरबाज खान की दूसरी शादी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई, जहां पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया। अभिनेता अरबाज (Arbaaz Khan) ने 56 साल की उम्र में शादी रचाई तो कई लोगों ने इस पर ताने कसने भी शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर भी अरबाज खान को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। अब इसी बीच अरबाज के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार सलीम खान बेटे के सपोर्ट में उतरें। उन्होंने बेटे के दूसरे निकाह पर जवाब दिया और कहा कि दूसरी शादी करना कोई गुनाह नहीं हैं।
‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार
सलीम खान ने Arbaaz Khan का किया स्पोर्ट
हाल ही में एक बातचीत के दौरान सलीम खान ने कहा कि बेटे की शादी से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों ने शादी का तय किया, मेरे हिसाब से कोई गुनाह नहीं है। मैं तो बहुत खुश हूं, मेरा आशीर्वाद दूल्हा और दुल्हन के साथ है। जब सलीम खान से पूछा गया कि, क्या घर में शादी को लेकर अरबाज खान ने कुछ डिस्कस किया था। इस पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि, इस बारे में कुछ डिस्कस करने की जरूरत है, अरबाज यंग हैं, पढ़े लिखें हैं, समझदार हैं। उन्होंने कहा कि, वो अपने फैसले खुद ले सकते हैं। इस दौरान मेरी किसी परमिशन की भला क्या जरूरत। अगर वो खुश हैं तो कुछ भी मेटर नहीं करता है।'शाहिद की इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से ऋतिक की बहन करेंगी Bollywood में एंट्रीView this post on Instagram