Salaman Khan House Firing, मुंबईः बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई अंधांधुध फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस सलमान के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को गुजरात के भुज से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में की गई है। दोनों अरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
दोनों शूटरों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी
फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को मंगलवार सुबह मुंबई ले आई। जहां दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने 15 टीमें लगाई थी। साथ ही 70 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की गई। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से दोनों आरोपियों ने फायरिंग की थी, उसे सूरत की नदी में फेंक दिया था।
इतना ही नहीं पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पनवेल स्थित किराए के घर का भी पता लगा लिया है। दोनों आरोपी पनवेल के राधा कृष्ण अपार्टमेंट में रहते थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि सलमान के घर पर हमले से पहले उन्होंने लोनावला स्थित उनके फार्म हाउस की रेकी भी की थी।
ये भी पढ़ेंः-सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का बिश्नोई गैंग कनेक्शन ! हमलावरों की हुई पहचान
Salaman Khan House Firing: बिश्नोई गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि रविवार तड़के सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फायरिंग की थी। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए और करीब 4 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल ने ऑनलाइन पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली. उन्होंने इस घटना को ट्रेलर बताया और सलमान को चेतावनी दी। हालांकि, पुलिस ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है। लॉरेंस इस समय कई हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में है।