फीचर्ड बिजनेस

Russia-Ukraine War: रूस ने Apple और Google Pay के इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका द्वारा लगाये गये सख्त प्रतिबंधों के बाद अब रूस ने बैंक ग्राहकों पर एप्पल और Google Pay का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस के कई बैंकों के ग्राहकों ने Google Pay और एप्पल के जरिये अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल न हो पाने की बात कही है। रूस के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, वीटीबी ग्रुप, सोव्कोम्बैंक, नोविकोम्बैंक, प्रोम्सियाज्बैंक और ओट्किरित बैंक के ग्राहक इन बैंकों के कार्ड को बाहर नहीं इस्तेमाल कर पायेंगे।

ये भी पढ़ें..गुरुग्राम में CNG पंप के तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या

रूस के 29 प्रतिशत लोग करते हैं Google Pay इस्तेमाल

केंद्रीय बैंक ने साथ ही यह भी कहा है कि इन बैंकों के कार्ड एप्पल पे और Google Pay के जरिये भी इस्तेमाल नहीं हो पायेंगे। हालांकि, इन बैंकों के कार्ड पूरे रूस में संपर्करहित भुगतान के जरिये के रूप में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। द वर्ज के अनुसार, गूगल पे और एप्पल पे रूस में उतने लोकप्रिय नहीं है, जितने लोकप्रिय वे अमेरिका में हैं। रूस के 29 प्रतिशत लोग गूगल पे और 20 प्रतिशत एप्पल पे का इस्तेमाल करते हैं।

रूस में मोबाइल भुगतान सेवा के रूप में सबसे अधिक लोकप्रिय रूस का स्बेरबैंक ऑनलाइन है। इसके अलावा यूमनी और किवी का भी उपयोग होता है। अमेरिका ने स्बेरबैंक और वीटीबी बैंक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके अलावा अमेरिका ने रूस के पांच बैंकों के संपत्ति भी जब्त कर ली है। अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा है कि अंतराष्ट्रीय भुगतान सेवा प्रणाली स्विफ्ट से भी रूस के कुछ बैंकों को हटा दिया जायेगा।

विश्व युद्ध का बढ़ा खतरा

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अब विश्व युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। दरअसल अभी तक यूक्रेन के खिलाफ सिर्फ रूसी सेनाएं हमलावर थीं, अब बेलारूस भी अपने सैनिकों को यूक्रेन की जंग में उतारने जा रहे है। एक ही देश पर एक से अधिक देश के हमले के बाद यदि यूक्रेन के समर्थन में किसी अन्य देश ने हमला किया तो स्थितियां विश्व युद्ध की बन सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)