देश फीचर्ड

ऑपरेशन गंगाः यूक्रेन में फंसे 182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची 7वीं फ्लाइट, आठवीं हुई रवाना

student-ukrain-1

मुंबईः युक्रेन-रूस के बीच लगातार जंग जारी है, इस जंग में भारत के करीब 15 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। एक तरफ जहां इस युद्ध से डरे यूक्रेन के लोग अपने पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस बीच मंगलवार को सुबह यूक्रेन में फंसे 182 छात्रों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान मुंबई पहुंचा। सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंची है। जबकि मंगलवार सुबह 216 भारतीयों के साथ हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए 8वीं उड़ान भी रवाना हो चुकी है । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें..Mahashivratri: यूपी में महाशिवरात्रि की धूम, महादेव के विवाह उत्सव में डूबी काशी

वहीं इस विमान से मुंबई पहुंचे सभी छात्रों का मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया। राणे ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों तथा भारतीय नागरिकों को भारत लाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इन सभी छात्रों को मुंबई लाने के लिए एयर इंडिया का विमान सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से रोमानिया के बुडारेस्ट के लिए रवाना हुआ था। यह विमान बुडारेस्ट से 182 छात्रों को लेकर कुवैत होते हुए मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचा। मुंबई एयरपोर्ट पर आपरेशन गंगा के तहत यह दूसरा विमान पहुंचा है। विमान से आए छात्रों ने बताया कि वे किसी तरह यूक्रेन की सीमा पार कर बुडारेस्ट पहुंचे थे। यूक्रेन में युद्ध की वजह से हालात बहुत ही खराब हैं। बहुत से भारतीय नागरिक बंकर में फंसे हुए हैं। ऐसे में मुंबई लौटे छात्रों से मिलकर उनके संरक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।

छात्र

गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की भी मदद ली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए नई रणनीति बनाई है। एक हाईलेवल बैठक में कई केंद्रीय मंत्री और अधिकारी शामिल थे। बैठक में फैसला हुआ कि 4 कैबिनेट मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। भारतीयों के निकासी मिशन को कोऑर्डिनेट करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)