फीचर्ड दुनिया

Russia Fire: केमेरोवो शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग, 20 बुजुर्गों की मौत

jharkhand breaking-news dhanbad fire at hazra hospital 6 people death

मास्कोः रूस के साइबेरियाई संघीय जिले और पश्चिम साइबेरियाई आर्थिक जिले के शहर केमेरोवो में शुक्रवार 23 दिसम्बर को एक इमारत में लगी भीषण आग में 20 बुजुर्गों की मौत हो गई। रूस की समाचार एजेंसी तास ने देश की आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने अग्नि सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इमारत की दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई है।आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। अब राहत और बचाव के काम में जुटे फायरकर्मी मलबा हटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बागेश्वर के शुभम नैनवाल ने किया कमाल, 18 साल की उम्र में बने सेना में अधिकारी

तास ने कहा है कि इस घर में बुजुर्ग रह रहे थे। मगर यह इमारत बुजुर्गों के रहने के लिए पंजीकृत नहीं थी। रूस में कुछ प्रभावशाली लोग बुजुर्गों के लिए कई घर बिना पंजीकरण के संचालित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले माह 5 नवम्बर को रूस के कोस्त्रोमा शहर के एक कैफे में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कैफे में करीब 300 लोग थे। बाकी को बचा लिया गया था।

बता दें कि हाल ही में रुस की एक तेल रिफाइनरी में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई थी और 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं। आग इरकुत्स्क जिले में एक रिफाइनरी में लगी थी। एक हजार स्क्वायर मीटर में फैली इस आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं। आग को बुझाने में करीब 150 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और कड़ी मशक्कत के बाग इस पर काबू पाया जा सका था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)