मनोरंजन

इन बड़ी हस्तियों के साथ रुपाली गांगुली ने मनाया अपना 47 वां जन्मदिन

Rupali-Ganguly-47th birthday

Rupali Ganguly 47th birthday:  'अनुपमा' स्टार रूपाली गांगुली ने अपने जन्मदिन के कुछ दिनों बाद अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया। जिसमें अर्जुन बिजलानी, आमिर अली, राजन शाही, सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। 

कई बड़ी हस्तियां पार्टी में हुई शामिल 

 बता दें, एक्ट्रेस ने 5 अप्रैल को अपना 47वां जन्मदिन मनाया। रूपाली गांगुली ने मंगलवार देर रात अपने दोस्‍तों और 'अनुपमा' के कलाकारों के लिए एक पार्टी रखी। पार्टी में अनुपमा ने नीले और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी, ग्लॉसी मेकअप लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था। बता दें, रूपाली के साथ उनके पति, व्यवसायी और विज्ञापन फिल्म निर्माता अश्विन के. वर्मा और उनके बेटे रुद्रांश भी शामिल थे। पार्टी की शुरुआत फोटोग्राफरों द्वारा उनके लिए लाए गए केक काटने से हुई। 

ये भी पढ़ें: 'अनुपमा ' ने घर की रसोई छोड़ राजनीति में रख कदम, BJP में हुई शामिल रुपाली गांगुली

रूपाली ने पारिवारिक नाटक 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाया है। इस शो में पांडे, वनराज का किरदार निभा रहे हैं। इसमें मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी शामिल हैं। एक्ट्रेस को 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'कहानी घर घर की', 'संजीवनी: ए मेडिकल बून' और 'आपकी अंतरा' जैसे शो में उनके काम के लिए भी जाना जाता है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)