फीचर्ड दुनिया

ब्राजील के सांसद के अमर्यादित बयान पर बवाल, यूक्रेन की महिलाओं को बताया सस्ती और सेक्सी

brazil-min

ब्रासीलियाः ब्राजील के साओ पाउलो के सांसद आर्थर डो वाल (35) ने रूस के आक्रामण से जान बचाकर भाग रही यूक्रेन की महिलाओं पर शर्मनाक टिप्पणी की है जिसकी रिकार्डिंग ब्राजील की मीडिया में लीक होने के बाद से बवाल मच गया है। यूक्रेन के लाखों निवासियों के बेघर होने पर इस तरह के घटिया बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

कूटनीतिक मिशन पर यूक्रेन में मची तबाही देखने पहुंचे आर्थर ने कहा कि यूक्रेन की महिलाएं सस्ती हैं और बहुत सेक्सी हैं। आर्थर ने कहा था, मैंने अभी-अभी पैदल ही यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा को पार किया है। भाई, मैं शपथ लेकर कहता हूं कि मैंने खूबसूरत लड़कियों के मामले में पहले कभी ऐसा नहीं देखा। शरणार्थियों का रेला…। यह 200 मीटर लंबा या उससे ज्यादा है। इसमें बहुत ही खूबसूरत लड़कियां हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर्थर ने कहा कि लड़कियों की लाइन इतनी ज्यादा सुंदर है कि ब्राजील के नाइट क्लब के बाहर खड़ी लड़कियां उनके आसपास भी नहीं फटकतीं। आर्थर ने इन महिलाओं को सस्ती इसलिए कहा क्योंकि वे गरीब हैं। मीडिया के मुताबिक आर्थर ने यूक्रेन और स्लोवाकिया की सीमा पर खड़े सैनिकों को भी अपशब्द कहे।

ये भी पढ़ें..अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तापसी की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का नया...

उन्होंने कहा कि जब यह युद्ध खत्म होगा तब मैं यहां वापस आऊंगा। ब्राजील में यूक्रेन के पूर्व राजदूत की पत्नी ने ऑर्थर की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि घटिया सोच वाले जरा कुछ सम्मान तो दिखाओ। अपनी टिप्पणी से चौतरफा घिरने के बाद आर्थर ने सफाई दी कि वह बहुत ज्यादा रोमांचित हो गए थे और इस तरह की घटिया बात कह दी। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन से लाखों लोग जान बचाकर पोलैंड और रोमानिया जैसे देशों में जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इनके सेक्स स्लेव बनने का खतरा मंडरा रहा है। इनको यूरोप के कई देशों में शरण लेनी पड़ रही है। आम लोगों को भीषण ठंड में खुले में रात गुजारनी पड़ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)