फीचर्ड मनोरंजन

Jhalak Dikhla Jaa में Rubina Dilaik के धमाकेदार परफार्मेंस से लगेगी स्टेज पर आग

rubina dilaik

मुंबईः एक्ट्रेस रूबीना दिलैक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वर्तमान में रूबीना दिलैक टेलीविजन जगत का एक जाना-माना नाम है। वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फैशन फैंस के लिए काफी चर्चित हैं। इन दिनों रूबीना टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने जलवे बिखेर रही हैं। शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रूबीना के एक से बढ़कर एक परफार्मेंस उनके चाहने वालों का बेहद पसंद आ रहे हैं।

रूबीना जब स्टेज पर परफार्मेंस देने आती हैं तो उनके डांस मूव्स से स्टेज पर आग लग जाती है। हाल में टीवी पर प्रसारित इस शो में रूबीना का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। शो के आने वाले एपिसोड में रूबीना अपने डांस पार्टनर सनम जौहर संग बेली डांस करती हुई नजर आयेंगी। रूबीना ने सोशल मीडिया पर आने वाले एपिसोड की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें..नकल के शक में टीचर ने भरी क्लास में उतरवाए कपड़े,...

तस्वीरों के साथ ही रूबीना ने कैप्शन में लिखा कि देश की मांग और सनम जौहर की कमांड दोनों सर-आंखों पर। बात करें एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के वर्कफ्रंट की तो अब तक वह शक्ति अस्तित्व की, छोटी बहू, ससुराल सिमर का और देवो के देव महादेव समेत कई कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है। वह बिग बाॅस 14 की विनर भी रह चुकी हैं। साथ ही वह जल्द ही अभिनेता राजपाल यादव के साथ फिल्म ‘अर्ध’ में नजर आयेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…