
मुंबईः टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता अभिनव शुक्ला आज 40 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है, लेकिन इस साल अभिनव अपने जन्मदिन पर अपनी रुबीना से दूर हैं। ऐसे में रुबीना-अभिनव को काफी मिस कर रही हैं। रुबीना ने सोशल मीडिया के जरिये अभिनव को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक भावुक नोट लिखा है।
रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों किसी हिल स्टेशन पर मैगी खाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए रुबीना ने लिखा-मेरी जिंदगी के प्यार और रोशनी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आज के दिन आपको कुछ ज्यादा ही याद कर रही हूं। रुबीना की इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनव को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..निगम कमिश्नर से पंगा लेना महापौर सौम्या गुर्जर को पड़ा महंगा,...
रुबीना और अभिनव टेलीविजन जगत के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने धारावाहिक छोटी बहू में साथ में स्क्रीन शेयर किया था। इसके अलावा दोनों बिग बॉस 14 में भी नजर आये थे, जिसमें रुबीना विनर रहीं, तो वहीं अभिनव सातवें स्थान पर थे। रुबीना और अभिनव दोनों ने एक -दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2018 में उनसे शादी कर ली। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक -दूसरे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…