फीचर्ड राजनीति

RTI में बड़ा खुलासा, गोवा सरकार ने शपथ ग्रहण पर खर्च कर डाले 5.5 करोड़ रुपये

modi-goa-cm-sawant

पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके मंत्रिमंडल का 28 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेता शामिल हुए थे। इस समारोह को खास बनाने के लिए गोवा सरकार ने राज्य के खजाने से लगभग 5.5 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। हैरान करने वाली बात ये है कि यह समारोह 20 मिनट से भी कम समय तक चला।

ये भी पढ़ें..गृहमंत्री बोले- नेता प्रतिपक्ष का पद गवां चुके पूर्व मुख्यमंत्री अब अपने बेटे को कर रहे…

इसका खुलासा तब हुआ, जब स्थानीय कार्यकर्ता एरेस रॉड्रिक्स ने RTI अधिनियम के तहत सवालों की लिस्ट जारी कर जवाब मांगा। गोवा सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, वीआईपी के बैठने की व्यवस्था पर करीब 11 लाख रुपये, सजावट पर 1.64 करोड़ रुपये, 10,000 मेहमानों के लिए छह कोर्स के मेनू पर 57.50 लाख रुपये, बुफे और वीवीआईपी के लिए हाई टी पर 5.66 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, रेड कार्पेट बिछाने पर 8.25 लाख रुपये, प्रवेश द्वार और मेहराब को सजाने पर 16 लाख रुपये खर्च किए गए। 25.65 लाख रुपये इनडोर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर पोल ब्रांडिंग पर खर्च किए गए। यहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आठ अन्य मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल से हटाए जाने से पहले धवलीकर 2017 से 2019 के बीच मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली और सावंत के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री थे। हलार्नकर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों में भी मंत्री थे और वह 2019 में नौ अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)