प्रदेश मध्य प्रदेश

MP: भाजपा के लिए RSS ने मध्य प्रदेश में बढ़ाई सक्रियता, चुनाव में देगी साथ

RSS enters the fray to help BJP in Madhya Pradesh
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मिले फीडबैक ने बीजेपी (MP BJP) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों ने जमीनी स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संघ कार्यकर्ता न सिर्फ जमीनी स्तर से फीडबैक ले रहे हैं बल्कि आम जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत भी करा रहे हैं। राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक मिले सर्वे और ग्राउंड फीडबैक के बाद बीजेपी (MP BJP) चिंतित है और जमीनी हालात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एक तरफ पार्टी ने बड़े चेहरों को मैदान में उतारकर स्थिति को संभालने की कोशिश की है, तो वहीं दूसरी तरफ आरएसएस भी बीजेपी की मदद के लिए आगे आई है। ये भी पढ़ें..MP: कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला बीजेपी में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अनुषांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी पिछले दो महीने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं, लेकिन अब उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और वह है यह राज्य विधानसभा चुनाव है। पिछले कुछ दिनों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले हजारों स्वयंसेवकों से मिले फीडबैक के बाद संघ ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को मदद पहुंचाने की रणनीति बनाई है। सूत्रों की मानें तो संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के चार हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा (MP BJP) की जमीनी स्थिति सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)