लखनऊः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान वह अवध प्रांत में संघ के विस्तार के साथ-साथ राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। संघ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भागवत राजधानी स्थित संघ कार्यालय भारतीय भवन और निराला नगर स्थित शिशु मंदिर में अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख (mohan bhagwat) का यह प्रवास काफी अहम माना जा रहा है। अपने प्रवास के दौरान संघ प्रमुख न सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनके कामकाज की समीक्षा करेंगे बल्कि भविष्य की योजनाएं भी तैयार करेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष को देखते हुए संघ के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों के जरिए संघ सरकार के कामकाज पर फीडबैक लेने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजनीतिक नब्ज भी टटोलने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें..भाजपा मुख्यालय में हुआ PM मोदी का ग्रैंड वेलकम, प्रधानमंत्री बोले- हमें मिला इतिहास बनाने का मौका
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड