खेल फीचर्ड

RR vs DC: राजस्थान की विस्फोटक शुरुआत, जायसवाल और बटलर ने पावरप्ले में उड़ा दिया गर्दा, ठोक डाले इतने रन

rr- vs-dc-ipl-2023
rr- vs-dc-ipl-2023 गुवाहाटीः राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 11वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने विस्फोटक शुरुआत की है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बगैर विकेट के 70 रन ठोक दिए। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी (50) पूरी कर ली है। जयसवाल ने 11 चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया है। जबकि जोस बटलर 19 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये भी पढ़ें..Karnataka Elections: टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में महामंथन, नड्डा के आवास हाईलेवल मीटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम में तीन बदलाव किये गए हैं। मिचेल मार्श, अमन खान और सरफराज खान बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर क्रमश: रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे और ललित यादव आए हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि टीम में दो बदलाव है, लेकिन क्या बदलाव है, उसे जानने के लिए टीम शीट देखना होगा। फिलहाल उनके लिए अच्छी खबर यह है कि जॉस बटलर पूरी तरह से फिट हैं और आज का मुकाबला खेल रहे हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं : राजस्थान: यशस्वी जायसवाल,जॉस बटलर, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जेसन होल्डर, रवि अश्विन,युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट,  संदीप शर्मा दिल्ली: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, राइली रुसो, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, मुकेश कुमार (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)